पार हो सकता है सवा करोड़ शिवभक्तों का आंकड़ा,बाबा विश्वनाथ का होगा अर्द्धनारीश्वर स्वरूप श्रृंगार,

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले आज शिवभक्तों का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर सकता है।भक्तों का रेला रात से ही लाइन में लगकर बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक कर रहा है।

Update: 2023-08-21 07:18 GMT

आज सावन का 7वां सोमवार है। बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को आज अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले आज शिवभक्तों का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर सकता है।भक्तों का रेला रात से ही लाइन में लगकर बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक कर रहा है। डाक बम और आम कावंड़िए भी काफी ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं।

मंदिर के चारों ओर कराीब 2 से 3 किलोमीटर तक हर-हर महादेव और जय शिव शंभू की गूंज है। पल भर ज्योर्तिलिंग के दर्शन पाकर भक्त तरोताजा हो उठ रहे हैं। आज भोर की मंगला आरती के बाद से बाबा का दरबार में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। आज रात 10 बजे तक 6 लाख से ज्यादा शिवभक्तों के दर्शन करने के अनुमान हैं।भक्त दशाश्वमेध घाट पर स्नान करने के बाद जल लेकर सीधे मंदिर की ओर पहुंच रहे हैं। वहीं, दूर-दराज घरों में बैठे बड़ी संख्या में शिव भक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रुद्राभिषेक करा रहे हैं।गर्भगृह तक पहुंचे भक्त पाइप से दूध-जल अर्पित कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह पहुंचे थे 1 करोड़ 13 लाख श्रद्धालु

पिछले सोमवार तक बाबा विश्वनाथ धाम में कुल 1 कराेड़ 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। आज रात शयन आरती के बाद काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का अर्द्ध नारीश्वर श्रृंगार काफी खास होगा। यह बाबा विश्वनाथ का 8वां श्रृंगार होगा। अब तक बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा, गौरी शंकर स्वरूप, अमृत वर्षा स्वरूप, भागीरथी स्वरूप, तपस्यारत पार्वती स्वरूप, पूर्णिमामासी श्रृंगार और शिव पार्वती गणेश श्रृंगार हो चुका है। आज काशी पुराधिपति देवाधिदेव महादेव को अर्धनारीश्वर स्वरूप में सजाया जाएगा। वहीं, अंतिम यानी 8वें सोमवार को 2 लाख रुद्राक्ष के दानों से महादेव का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा।

मंदिर की ओर दोपहिया का रास्ता बंद

आज पूरे दिन और पूरी रात रूट डायवर्जन लागू रहेगा। मंगलवार को सुबह 8 बजे डायवर्जन हटेगा। मैदागिन और गोदौलिया चौराहे से लेकर मंदिर तक नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मैदागिन-गोदौलिया से सोनारपुरा की सड़क, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा की सड़क, रविंद्रपुरी ब्रॉडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा की सड़क को भी नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यहां पर कार, बाइक, स्कूटी, पब्लिक रिक्शा या ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा। मगर, दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा चलेंगे।

आज रात 10 बजे तक 6 लाख से ज्यादा शिवभक्तों के दर्शन करने के अनुमान हैं।भक्त दशाश्वमेध घाट पर स्नान करने के बाद जल लेकर सीधे मंदिर की ओर पहुंच रहे हैं। वहीं, दूर-दराज घरों में बैठे बड़ी संख्या में शिव भक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रुद्राभिषेक करा रहे हैं।

Tags:    

Similar News