फांसी के रिहर्सल के दौरान मासूम की हुई मौत

गांव के आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि नाटक के पूर्वाभ्यास करते समय बच्चा स्टूल से फिसल गया और फांसी का फंदा कस जाने से उसकी मौत हो गई

Update: 2021-07-31 11:45 GMT

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक मासूम की मौत का दुखद मामला सामने आया है.जहा बताया जा रहा है कि एक गांव में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए भगत सिंह की फांसी के दृश्य का पूर्वाभ्यास करते समय दस साल के एक बच्चे की कथित तौर पर फांसी का फंदा कसने से मौत हो गई।पूरा मामला बदायूं जिले के कुंवर गांव थाना क्षेत्र का है.

वही, बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने शुक्रवार को कुंवर गांव के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गांव में भेजी,लेकिन परिजनों ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि किशोर की मौत कैसे हुई।

गांव के आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि नाटक के पूर्वाभ्यास करते समय बच्चा स्टूल से फिसल गया और फांसी का फंदा कस जाने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम जांच में कर रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम प्रधान भीमसेन सागर के मुताबिक , 'बच्चे खेल खेल रहे थे और घटना के समय शिवम के माता-पिता घर पर नहीं थे। खेल-खेल में ही शिवम फांसी के फंदे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।'


 


Tags:    

Similar News