बांग्लादेशी सोनिया ने कहा नहीं दूंगी सौरभ को तलाक अपने बेटे को दिलवाऊंगी हक
मेरे बेटे को बाप के नाम की जरूरत है और उसने केवल अपना धर्म ही नहीं बल्कि मेरे धर्म को भी शर्मसार किया है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेशी सोनिया ने यह बातें कही है।
बांग्लादेशी सोनिया का कहना है कि सौरभ मुझे 10 करोड रुपए भी देगा तो मैं उसे तलाक नहीं दूंगी और न हीं मैं उसे कभी छोड़ेगी क्योंकि उसके साथ मैंने शादी की है और उसे यह शादी निभानी ही पड़ेगी। मेरे बेटे को बाप के नाम की जरूरत है और उसने केवल अपना धर्म ही नहीं बल्कि मेरे धर्म को भी शर्मसार किया है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेशी सोनिया ने यह बातें कही है।
सौरभ ने मुस्लिम धर्म को अपनाया था। सोनिया और सौरभ को बुधवार को पुलिस ने बुलाया था। यहां दोनों की काउंसलिंग की गई और दोनों से बातचीत की गई दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए। सोनिया ने कहा कि अनु सौरभ कांत तिवारी का बेटा है।सौरभ ने यह बात मानी लेकिन वह अपने बेटे को अपने साथ नहीं रखना चाहता है।
ऑफिस में किया प्रपोज
सोनिया ने बताया कि जब सौरभ कांत तिवारी उनके ऑफिस में पहली बार आए थे तो उन्होंने बताया कि वह कंपनी में केमिकल का काम करते हैं और उनके एक सप्लाई मीटिंग भी थी। इसके बाद फोन पर उन दोनों की बातचीत होने लगी जिसके बाद उन्होंने 11 अप्रैल 2021 को बांग्लादेश कोर्ट में जाकर धर्म चेंज करवा लिया। इसके बाद 14 अप्रैल 2021 को उन्होंने मुस्लिम धर्म के अनुसार बायतुल मस्जिद में निकाह किया।
कंपनी क्वार्टर में रहकर धर्म के साथ किया खिलवाड़ सोनिया का कहना है कि सौरभ और वह दोनों 2 साल तक क्वार्टर में रहे। इसके बाद 20 अप्रैल 2022 को उनका एक बच्चा हुआ। अस्पताल का बिल करीब ₹300000 आया और जिसका पेमेंट भी सौरभ ने किया। सोनिया ने कहा कि मैं सिर्फ अपने बच्चों के लिए अधिकार चाहती हूं।
पुलिस के सामने पेश किए सारे दस्तावेज
सोनिया अख्तर ने सौरभ के आरोप को एक तरफ करते हुए कहा है कि सौरभ द्वारा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दिया गया एफिडेविट पत्र और निकाह नामा भी शामिल है और उसमें एक धर्मान्तरण के संबंध में 11 अप्रैल 2021 को अंग्रेजी में बना एफिडेविट पत्र भी है, जिसमें सौरभ ने धर्मानांतरण के बाद वह सिर्फ सौरभ रहेगा ऐसा लिखा है। वहीं निकाहनामा उर्दू में बना हुआ है। नोएडा पुलिस सोनिया अख्तर से मिले फोटो और दस्तावेजों की जांच कर रही है।
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेशी सोनिया ने यह बातें कही है।सौरभ ने मुस्लिम धर्म को अपनाया था। सोनिया और सौरभ को बुधवार को पुलिस ने बुलाया था। यहां दोनों की काउंसलिंग की गई और दोनों से बातचीत की गई दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए। सोनिया ने कहा कि अनु सौरभ कांत तिवारी का बेटा है।