निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला पुलिसकर्मी राजेश कुमारी का अश्लील वीडियो जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला को भिजवा दिया गया है । एडीजी अशोक राठोड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ और अनुसंधान का कार्य जारी है ।
उधर विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि राजेश कुमारी के नाजायज सम्बन्ध एक प्रशासनिक अधिकारी से भी रहे है । जबकि हीरालाल सैनी अय्याश किस्म का अधिकारी है । राजेश कुमारी को वह पत्नी की तरह रखता था । पुत्र पार्थ की पढ़ाई लिखाई का सम्पूर्ण खर्च भी सैनी वहन करता रहा है ।
एडीजी से जब दोनों के अन्य लोगों से संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहाकि यह उनकी निजी जिंदगी का सवाल है । वर्तमान केस से इसका कोई ताल्लुक नही है । उधर राजेश कुमारी के पति खेमाराम से संपर्क करने की कोशिश की गई । लेकिन मोबाइल का स्विच ऑफ आने की वजह से सम्पर्क नही हो पाया ।