सतना: नगर के कोलगवां थाना अंतर्गत रीवा रोड में भीषण सड़क हादसा में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट से मैहर जा रही दीपक बस सर्विस व्योहारी की बस क्र.mp 17 p 0889 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रीवा रोड महेन्द्रा एजेंसी के पास एक अज्ञात बाइक चालक को कुचल दिया.
नतीजन बाईक सवार मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत शव को पीएम हेतु भेजा व बस चालक को हिरासत में बस जप्त कर ली है।व मर्ग कायम कर जांच कर रही है।