दिल दहला देने वाली वीडियो और तस्वीर आई सामने, नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक सात मजदूरों की मौत
मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर जिले में बेला औधोगिक क्षेत्र में नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक सात मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस जोरदार धमाके से इलाके में मची अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ फैक्टरी का बॉयलर फट गया और वहां काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए। इस घटना में फैक्टरी ढह गई और आसपास की भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बेला औद्योगिक इलाके के निवासी सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके की आवाज से सहम गए जब विस्फोट के कारण फैक्टरी ढह गई और आसपास की कई इमारतों की छतें धराशाई हो गईं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया। वहीं, इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर फैक्ट्री धमाके पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया और मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान के साथ-साथ अन्य अनुमान्य लाभ देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।