BPSC: बिहार सिविल सर्विस प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें आवेदन
बीपीएससी (BPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
Bihar Civil Service Pre Exam: बीपीएससी (BPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर मौजूद है. इस बार विभिन्न पदों की वैकेंसी की घोषणा की गई है. वैकेंसी की संख्या 200 से अधिक होती है, जिसमें प्रशासनिक, पुलिस, वित्त, और अन्य सेवाओं के पद शामिल होते हैं.
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. इस प्रक्रिया में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, और आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होता है.आवेदन की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर तय की गई है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर लें और लास्ट डेट में होने वाले भीड़ से बचे.
इस भर्ती अभियान के तहत 1957 पदों को भरा जाएगा.बीपीएससी 70वीं के तहत निकली 1957 पदों के लिए आज 28 सितंबर से onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी. चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू से होगा.
इतने पदों पर होगी भर्तियां
- अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा) : 200 पद
- पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा) : 136 पद
- सहायक राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) : 168 पद
- विभिन्न विभागों में पदों की संख्या : 174 पद
- ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा) : 393 पद
- राजस्व पदाधिकारी (बिहार राजस्व सेवा) : 287 पद
- आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) : 233 पद
- प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) : 125 पद
- विभिन्न विभागों में पदों के लिए संख्या : 213 पद
- ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) : 28 पद
- कुल पदों की संख्या : 1957