बहन की विदाई के 5 दिन बाद भाई की मौत, बड़े भाई ने रात को रुकने के लिए बोला- पर माने नहीं
मध्य प्रदेश के सेंदरी गांव के पास शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक युवक की बहन की विदाई के 5 दिन बाद ही सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई समेत 3 लोग घायल है
हुआ ये कि सभी शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। वाहन की टक्कर के बाद कार पलट गई। तीनों घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
झांसी के एक युवक की बहन की विदाई के 5 दिन बाद ही सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई समेत 3 लोग घायल है। हादसा शुक्रवार देर रात मध्य प्रदेश के सेंदरी गांव के पास हुआ। सभी शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। वाहन की टक्कर के बाद कार पलट गई। तीनों घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
बाहर सैंयर गेट निवासी अमित कुमार (27) पुत्र श्रीरामदास मेडिकल कॉलेज में ठेके पर सफाई कर्मचारी था। शुक्रवार को वह मामा के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए बड़े भाई रवि, मामा नीरज और पड़ोसी राजू उर्फ मिरिंडा के साथ गुरसराय गया था। बड़े भाई ऋषिराज ने बताया कि खाना खाने के रवि ने फोन कर घर के लिए रवाना होने की बात कही।
तब उसने रात होने की बात कहते हुए उन्हें रुकने के लिए कहा और बोला कि सुबह आ जाना। पर वे नहीं माने। रास्ते में देर रात को निवाड़ी के सेंदरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद आपे पलट गया। इसमें अमित की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल रवि, नीरज व राजू को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। गांव वालों ने परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दी।
4 भाइयों में अमित सबसे छोटा था। उसकी 4 बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी 19 फरवरी को ही हुई थी। 20 को विदाई के बाद वह 21 फरवरी को बहन के रिसेप्शन में भी गया था। अमित अविवाहिता था। उसके पिता श्रीरामदास हॉकी के बड़े प्लेयर थे और रेलवे से रिटायर्ड थे। अमित की मौत के बाहर घर में कोहराम मच गया।