बसपा ने जारी की राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की काम शुरू कर दी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी यानी कि बसपा ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की की पहली सूची जारी कर दी है। इसी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक मुंडावर से पृथ्वीराज, गोगुन्दा से दलपत गरासिया, झाड़ोल से निम्बाराम भील, सलूम्बर से कन्हैयालाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा, भीम से हुकमाराम, नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, कुम्भलगढ़ से नारायणलाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा, आसपुर से दिलीप मीणा, चौरासी से विजयपाल रोत, घाटोल से बापूलाल गणावा, गढ़ी से सूर्यलाल खाट, कुशलगढ़ से हरेंद्र निमामा, मारवाड़ जंक्शन से गजरात कंवर, भादरा से रामनाथ शर्मा, लाड़नू से नियाज मोहम्मद, पोकरण से तुलसाराम, धोद से कालूराम मेहरड़ा, तारानगर से छोटूराम को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
आम आदमी पार्टी ने भी जारी कर दी है पहली सूची
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को ही जारी कर दी है। इस लिस्ट में गंगानगर से हरीश राहेजा, रायसिंहनगर से धन्ना राम मेघवाल, भद्रा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मावर, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा, नीम का थाना से महेंद्र मांडिया, श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा, अम्बेर से पीएस तोमर, विद्याधरनगर से संजय बियानी, बागरू से रितू सावरिया, मुंडावर से अनिता चौधरी, थानागाजी से कैलाश मीणा, वीयर से चरनदास जाटव को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट
वहीं राजस्थान की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी की है। इस लिस्ट में नगर से वाजिब अली को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि पिछले बार वाजिब अली नगर से ही बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस बार कांग्रेस से उन्हें टिकट मिला है। तीसरी लिस्ट के मुताबिक तारानगर से नरेंद्र बुड़ानिया, रतनगढ़ से पुषाराम गोदारा, नगर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाहा, करौली से लखन सिंह मीणा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, बंदीकुई से गजरात खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली उनियारा से हरीश चंद्र मीणा, सीकर से राजेंद्र पारीक, बागरू से गंगा देवी वर्मा, मसौदा से राकेश पारीख को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
Also Read: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल के जरिए मिला मैसेज