CBSE Date Sheet 2022: 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए- क्या है पूरा कार्यक्रम
CBSE Datesheet of 10th-12th Term-1 exam: सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की डेटशीट आज देर शाम जारी कर दी है. डेटशीट के अनुसार 10वीं के एग्जाम 30 नवंबर से और 12वीं के टर्म 1 एग्जाम एक दिसंबर से शुरू होंगे. इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
यह परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. पेपर की अवधि 90 मिनट की होगी और प्रश्न पढ़ने के लिए 20 मिनट मिलेंगे. इसमें 50% सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे. परीक्षा 11:30 से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी.
CBSE: 10वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट
CBSE: 12वीं टर्म-1 परीक्षा मेजर सब्जेक्ट की डेट देखें
CBSE: 12वीं टर्म-1 परीक्षा मेजर सब्जेक्ट की डेट व निर्देश देखें
बता दें कि सीबीएसई ने 18 अक्टूबर यानी आज मेजर सब्जेक्ट की डेटशीट जारी की है. ये 'मेजर' सब्जेक्ट वो होते हैं जो बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं, वहीं 'माइनर' सब्जेक्ट सिर्फ कुछ ही स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं. ऐसे में आज जारी डेटशीट 'मेजर' सब्जेक्ट के लिए है. 'माइनर' सब्जेक्ट के लिए बोर्ड स्कूलों के समूह से चर्चा करेगा उसके बाद ही घोषणा की जाएगी.