Chhattisgarh Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, एक सप्ताह में 5 लोगों की ली जान

Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार रात नक्सलियों ने बीजापुर जिले में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

Update: 2024-12-11 07:34 GMT

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली हमले और सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच बुधवार को नक्सलियों ने बीजेपी की एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बीजेपी जिले में बीजेपी के 35 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी. एक अधिकारी ने दावा किया कि बीजेपी का कार्यकर्ता पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहा था. जिसके चलते नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.

एक सप्ताह में पांचवें शख्स की ली जान

जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में नक्सलियों ने किसी नागरिक की ये पांचवीं हत्या की है. अधिकारी ने कहा कि ताजा घटना मंगलवार रात को हुई. मृतक की पहचान कुडियाम माडो के रूप में हुई, जो फरसेगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमनपल्ली गांव में अपने घर पर था. तभी नक्सलियों ने उसपर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के एक समूह ने माडो के घर में घुसकर उसे बाहर खींच लिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

नक्सलियों ने ली हत्या की जिम्मेदारी

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर मिले एक पर्चे में माओवादियों की एक राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति ने कुडियाम माडो की हत्या की जिम्मेदारी ली है. जिसमें दावा किया गया है कि माडो पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, उसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

हमलावरों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है और जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने 4 दिसंबर को बीजापुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी थी. जिनमें एक बीजेपी का कार्यकर्ता भी था. उसके बाद 6 दिसंबर को बीजापुर में ही नक्सलियों ने एक महिला आंगनवाड़ी सहायिका की हत्या कर दी. जबकि 7 दिसंबर को नक्सलियों ने एक और महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी.

इस साल अब तक नक्सली हमले में मारे गए 60 लोग

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात की घटना समेत इस साल अब तक बस्तर संभाग में अलग-अलग स्थानों पर हुए नक्सली हमलों में 60 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. इनमें विशेष रूप से, संभाग में अलग-अलग घटनाओं में जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 के बीच नौ भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई.

Tags:    

Similar News