मुख्यमंत्री नीतीश ने हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर की चादरपोशी
पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के हाईकोर्ट के पास स्थित मजार पर हाजिरी दी। उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किये। इस अवसर पर इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्घि के लिए दुआ करायी।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किये जाने की भी दुआ की। हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह मजारशरीफ के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इरशादुल्लाह, मजार शरीफ के सचिव मो अजीम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अकीदतमंद उपस्थित थे।