लाठीचार्ज वाले मामले पर सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी,जाने क्या कहा ?
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्ती बरती जानी चाहिए
नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है.जहा आज एक तरफ लाठीचार्ज को लेकर किसानों की महापंचयत हुई.तो वही दूसरी तरफ विपक्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग कर रहा है.इस बीच, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस कार्रवाई का बचाव करते हुए दिखाई दिए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यद्यपि अधिकारी ने जिन शब्दों का चयन किया, वो सही नहीं थे, लेकिन कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्ती बरती जानी चाहिए. किसानों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की जगह पुलिसकर्मियों पर बरसाए पत्थर",