सीएम योगी ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा,जारी किये निर्देश

सीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो

Update: 2021-07-31 07:30 GMT

लखनऊ: उत्त्तर प्रदेश में जहरीली शराब पिने की वजह से आए दिन मौत की घटना सामने आती रहती है.पिछले कुछ दिनों पहले ही यूपी के अलीगढ जिले में कई लोगों ने जहरीली शाराब पिने से जान गवाई थी.अब यूपी की योगी सरकार शाराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के सख्त मूड में आ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी पुलिस को निर्देश भी जारी किया गया है.

सीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो. योगी ने पुलिस को अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारने को भी कहा है. उन्होंने पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस से कहा गया कि वे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

आपको बता दे कि बीते एक हफ्ते के दौरान आबकारी विभाग ने छापेमारी में 31 हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की है. इसके अलावा सैकड़ों कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है.इस दौरान पुलिस ने 942 मुकदमें भी दर्ज किए हैं.अवैध शराब को लेकर यूपी सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है.


 

Tags:    

Similar News