झांसी। बुंदेखलंड के दो दिन के दौरे पर शनिवार को झांसी पहुंचे सीएम योगी अचानक नाराज हो गए। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतरे। सीएम योगी की नाराजगी की वजह झांसी हेलीपैड पर लोगों की ज्यादा भीड़ थी।
उन्होंने भीड़ देखकर भाजपा नेताओं से नाराजगी जताई। इसके बाद सीएम योगी ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने से भी इनकार कर दिया और सीधे बैठक करने चले गए। इस दौरान सीएम योगी ने भाजपा नेताओं से यह तक कह दिया कि मैं सिर्फ उन्हीं से मुलाकात करूंगा जो अनुशासित हैं। सीएम योगी झांसी और ललितपुर के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए झांसी पहुंचे हैं। रात्रि विश्राम झांसी में ही करेंगे।t
झांसी पहुंचे सीएम योगी का स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने फूल देकर स्वागत किया। इसके बाद पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। बुंदेलखंड प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी रविवार को ललितपुर भी जाएंगे। बीते तीन दिनों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पुलिसकर्मियों की हिंसा और प्रताड़ना के दो सनसनीखेज मामले सामने आने के कारण ललितपुर सुर्खियों में है।
ललितपुर में सामूहिक बलात्कार की पीड़ित एक मासूम बच्ची के साथ पुलिस थाने में थानाध्यक्ष द्वारा बलात्कार किए जाने ओर इसके दो दिन बाद ही एक पुलिसकर्मी के घर में काम करने वाली महिला को चोरी के आरोप में पुलिसकर्मियों द्वारा जमकर पिटाई किए जाने के बाद कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।