PM Modi पर कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का विवादित बयान, 'हिटलर की राह चलेगा तो, हिटलर की मौत मरेगा'

कांग्रेस के सीनियर नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना तानाशाह हिटलर से की. उन्होंने कहा कि मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा.

Update: 2022-06-20 12:33 GMT

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय (Subodh Kant Sahai) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान दिया है. सुबोधकांत ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि 'अगर वह हिटलर की राह चलेंगे तो हिटलर की मौत मरेंगे.' हालांकि कांग्रेस (Congress) ने उनके बयान से किनारा करते हुए कहा कि वह मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से लड़ती रहेगी, लेकिन प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी से सहमत नहीं है.

सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता की टिप्पणी

कांग्रेस नेता सहाय ने सेना में भर्ती की 'अग्निपथ' योजना और राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के खिलाफ आयोजित कांग्रेस के 'सत्याग्रह' में यह विवादित टिप्पणी की. पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने कहा, ''मोदी से आंख में आंख डालकर बात करने वाला कोई व्यक्ति है तो वह राहुल गांधी हैं. मोदी उन्हें गीदड़ भभकी से डराना चाहते हैं.''

केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता ने लगाया गंभीर आरोप

सुबोधकांत ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड की सरकार गिराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से रोजाना छापेमारी कराई जा रही है. सहाय ने आरोप लगाया, ''यह लुटेरों की सरकार है. मोदी मदारी के रूप में इस देश में तानाशाह के रूप में आ गए हैं. मुझे तो लगता है कि उन्होंने हिटलर का सारा इतिहास पार कर लिया. मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा.

Similar News