कांग्रेस ने 28 और प्रत्याशियों की सूची जारी की, 11 महिलाएं शामिल, देखें लिस्ट
यूपी चुनाव में कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी ने 28 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 11 महिलाओं के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने इस बार 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है। अभी तक जारी उम्मीदवारों में इसका पालन किया गया है।
ये हैं कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम
विधानसभा क्षेत्र - प्रत्याशी
1. अमेठी -- आशीष शुक्ला
2. इसौली -- बी एम यादव
3. कुंडा -- योगेश यादव
4. विश्वनाथगंज -- प्रशांत सिंह
5. चैल -- तलत अजीम
6. सोरांव -- मनोज पासी
7. फूलपुर -- सिद्घनाथ मौर्य
8. हांडिया -- रीना देवी बिंद
9. मेजा -- माधवी राय
10. करछना -- रिंकी सुनील पटेल
11. इलाहाबाद पश्चिम -- तस्लीमुद्दीन
12. कोरांव -- राम कृपाल कौल
13. कटेहरी -- निशात फातिमा
14. बालहा -- किरण भारती
15. महसी -- राजेश तिवारी
16. तरबगंज -- त्वारिता सिंह
17. मनकापुर -- संतोष कुमारी
18. गौरा -- रामप्रताप सिंह
19. कपिलवस्तु -- देवेंद्र सिंह गुड्डू
20. कैप्रियागंज -- सुरेंद्र निषाद
21. सजनवां -- मनोज यादव
22. चौरी चौरा -- जितेंद्र पांडेय
23. बांसगांव -- पूनम आजाद
24. चिल्लूपार -- सोनिया शुक्ला
25. खड्डा -- धनंजय सिंह पहलवान
26. पडरौना -- मोहम्मद जहीरुद्दीन
27. फाजिलनगर -- सुनील मनोज सिंह
28. घोसी--प्रियंका यादव