यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी, राहुल, प्रियंका के अलावा कौन-कौन शामिल, देखें ये लिस्ट
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। ये उम्मीदवार तीसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम लिस्ट में शामिल किया है। जबकि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राज बब्बर का नाम शामिल नहीं किया गया है।