Congress Ticket Analysis: हरियाणा में कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 25 दलित-ओबीसी, दो सवर्ण-तीन मुस्लिमों को भी मैदान में उतारा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 32 उम्मदीवरों वाली लिस्ट में दलितों और जाटों का वर्चस्व है. पढ़िए टिकट बंटवारे का पूरा Analysis...

Update: 2024-09-07 06:24 GMT

Congress Ticket Analysis: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी दल इसकी तैयारी में जुट गए हैं. भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 32 नामों का ऐलान किया है. अहम बात है कि कांग्रेस ने रेसलर विनेश फोगाट को भी टिकट दिया है. कांग्रेस ने विनेश को उनके ससुराल जींद के जुलाना से उम्मीदवार बनाया है. आइये करते हैं कांग्रेस की पहली लिस्ट का पूरा एनिलिसिस…

कांग्रेस की लिस्ट में इन जातियों का वर्चस्व

कांग्रेस की पहली लिस्ट देखें तो समझ आएगा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा के अनुरूप टिकट का वितरण किया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में जाट, एससी और ओबीसी समुदाय का वर्चस्व दिख रहा है. बता दें, वर्तमान में जातियों की राजनीति को बढ़ा रहे हैं. एससी-एसटी और ओबीसी के उत्थान के लिए राहुल गांधी जातिगत जनगणना की लगातार मांग कर रहे हैं. 23 उम्मीदवारों की सूची में नौ जाट, नौ एससी, सात ओबीसी, तीन मुस्लिम, दो ब्राह्मण, एक सिख और एक पंजाबी प्रत्याशी को जगह दी है.

27 मौजूदा विधायकों को ही टिकट

कांग्रेस ने इस बार अपने सिटिंग विधायकों पर भरोसा जताया है. उन्होंने 27 मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया है. केवल तीन ही नए चेहरों को उन्होंने अपनी पहली लिस्ट में शामिल किया है. कांग्रेस ने निर्दलीय विधायक धर्मपाल गौंदर को नीलाखेड़ी से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए शाहबाद विधायक रामकरण काला को उन्हीं की सीट से दोबारा मैदान में उताकर दिया है. बता दें, कांग्रेस ने पहले 31 उम्मीदवारों वाली लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की, जिसमें इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि का नाम था. इससे पहले भाजपा ने अपनी लिस्ट जारी की थी. भाजपा ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें सोशल इंजीनियरिंग का पूर्ण असर दिख रहा है. भाजपा ने वोटरों की आबादी के अनुसार, उम्मीदवारों की घोषणा की है. 

Tags:    

Similar News