नहीं गई है अभी कोरोना महामारी : WHO
समाचार एजेंसी एएनआाई के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ समिट को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना महामारी तब समाप्त होगी
नई दिल्ली: विश्व स्वस्थ्य संगठन ने एक फिर दुनिया को कोरोना से चेताया है। संगठन के प्रमुख टेड्रोस एड नॉम घेबरियस ने दुनिया भर के लोगों को कोरोना से अगाह करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी एएनआाई के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ समिट को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना महामारी तब समाप्त होगी, जब दुनिया इसे समाप्त करना चाहेगी। यह हमारे हाथ में है। हमारे पास वे सभी उपकरण हैं, जिनकी हमें आवश्यकता है: प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरण और प्रभावी चिकित्सा उपकरण। लेकिन दुनिया ने उन उपकरणों का अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया है।
"विश्व निकाय के प्रमुख ने G-20 देशों से भी आग्रह किया कि वे अपनी 40 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (AVAT) में सक्रिय रूप से शामिल करें। प्रमुख ने दुनियाभर के देशों से वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की अपील की।