कोर्ट ने दिया आदेश,संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज होगा FIR

Update: 2021-11-23 12:52 GMT

दिल्ली की अदालत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कथित रूप से फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

इसी साल जनवरी माह में आम आदमी पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। मामला दर्ज न होने पर पार्टी ने अदालत का रुख किया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार को पात्रा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।  

30 जनवरी को संबित ने शेयर किया था वीडियो

दरअसल, पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक 17 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कृषि कानूनों का समर्थन करते दिख रहे हैं. यही वीडियो दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था


Tags:    

Similar News