Lumpy Virus: कहीं आपके भी पशु को न कर दे लंपी वायरस परेशान, जान लीजिए बचाव के जरूरी उपाय
जानवरों में लंपी वायरस एक बार फिर से फैल रहा है, जिससे जानवर काफी परेशान हो जा रहे हैं। यहां जानें इसके लक्षण व बचाव के उपाय
Lumpy Virus: पशुओं को एक बार फिर से लंपी वायरस सताने लगा है। जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग के अफसरों ने पालकों को सतर्क किया है। इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखकर विभाग ने जहां ब्लाक स्तर पर सर्विलांस टीमों का गठन किया है वहीं, पशुओं में टीकाकरण के लिए दस हजार वैक्सीन मंगाई हैं। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की है और उसका नंबर भी जारी कर दिया है। इसमें 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे।
बीमारी के रोकथाम के लिए लोगों को किया जाएगा जागरुक
नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी पशु चिकित्साधिकारी आरके शर्मा को सौंपी है। बीमारी की रोकथाम के लिए पशु पालकों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक व गांव स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन होगा। कुछ माह पहले ही ज़िले से लंपी बीमारी का सफाया हुआ था लेकिन, पूर्वांचल के जिलों में उसके केस मिले हैं। चूंकि, यह वायरल बीमारी होते हैं। इसी को देखते हुए शासन ने प्रदेश भर के जनपदों के पशुपालन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उससे निपटने की पूरी तैयारी को कहा है।
जान लीजिए लंपी बीमारी के लक्षण
- पशु को तेज बुखार आएगा
- आंख व नाक से पानी गिरना
- पूरे शरीर में कठोर, चपटी गांठ उभरना
- गाभिन पशुओं में गर्भपात हो जाता है
- दुधारू पशु कम दूध देने लगते हैं
- पशुओं में वजन घटना, शारीरिक कमजोरी
बचाव के जरूरी उपाय
- प्रभावित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग करें।
- पशुबाड़ा और आसपास के स्थानों पर फिनॉयल व सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव करें।
- बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी स्वस्थ पशुओं के बाड़े से दूर रहना चाहिए।
- पशु को बुखार होने पर पैरासिटामोल का प्रयोग करें।
- सूजन व चर्मरोग की स्थिति में पशु चिकित्सक की सलाह से दवाईयों का प्रयोग करें।
- घावों को मक्खियों से बचाने के लिए नीम की पत्ती, मेंहदी पत्ती, लहसुन, हल्दी पाउडर को नारियल या सीसेम तेल में लेप बनाएं और घाव पर प्रयोग करें।
- बीमारी होने पर पशु पालन विभाग के अधिकारियों को सूचना दें
Also Read: शहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर यूपी पुलिस ने दिया खास मैसेज, जानें यूपी पुलिस का मैसैज