पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब-कहा होगा चुनाव
देशभर के पांच राज्यों में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर चुनाव आयोग ने आज तारीखों को ऐलान कर दिया है।
Election 2023 Dates: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने आज यानी कि सोमवार को देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दी है। आपको बता दें कि देश के चार राज्यों में इसी साल के आखिरी में चुनाव होना है जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में इसी साल के आखिरी में चुनाव होने हैं जिसके लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कि कहां और कब होगा विधानसभा चुनाव
राजस्थान में कब होगा विधानसभा चुनाव
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान का विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा जिसके लिए मतदान 23 नवंबर को होगा।
मिजोरम में कब होगा विधानसभा चुनाव
मिजोरम विधानसभा चुनाव इसी साल के आखिरी में होगी, चुनाव आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीख 7 नवंबर तय की है। बता दें कि मिजोरम में भी एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगा।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा पहला चरण 7 नवंबर को तो वहीं दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा। एमपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा।
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव
तेलंगाना राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा।
बता दें कि देश भर के पांचों राज्यों की मतगणना एक ही दिन 3 दिसंबर को होगी। इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस करके दी।
राजस्थान चुवान का विवरण
राजस्थान में अधिसूचना और नामांकन की शुरूआत 30 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर तक की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है। इसके अलावा 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।
Also Read:मान्यवर कांशीराम- राजनीति का बेमिसाल रसायनशास्त्री
जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,"राज्य में सुरक्षा स्थिति के मुताबिक यह फैसला लिया जाएगा।
पांचों राज्यों में इतने मतदाता डालेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश 5.6 करोड़, राजस्थान 5.25 करोड़, तेलंगाना 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़ और मिजोरम 8.52 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें
- 31 अक्टूबर तक पार्टियों को मिले चंदे की जानकारी देनी होगी। रिपोर्ट के बाद ही टैक्स में छूट मिलेगी।
- उम्मीदवारों को चुनाव के बाद हुए खर्च की भी जानकारी देनी होगी।
- चुनावी राज्यों में 940 चेक पोस्ट बनाए गए। इन चेक पोस्ट से निगरानी रखी जाएगी।
- ये चेक पोस्ट राज्यों की सीमा पर बनाए जाएंगे।
- ड्रग्स, शराब की तस्करी और पैसों की आवाजाही पर रखी जाएगी नजर