रायगढ़। पुसौर ब्लाक के ग्राम बरदापुटी गांव से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक बेटे ने अपने पिता को कुल्हाडी से तबाड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरदापुटी में आज सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे आरोपी राम बिहारी सारथी 30 वर्ष ने अपने पिता मुखीराम सारथी उम्र 60 वर्ष को कुल्हाडी मारकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस से सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक को संदेह था कि उसकी पत्नी और उसके पिता का अवैध संबंध है। इस मामले को लेकर पहले पूर्व में ग्राम प्रधानों के बीच मीटिंग भी आयोजित हो चुकी थी।