दिल्ली-एनसीआर की हवा को पराली के धुएं ने एक बार फिर बिगाड़ना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे में राजधानी की हवा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 93 अंक उछलकर 232 दर्ज किया गया है। जोकि खराब श्रेणी में माना जाता है। इससे एक दिन पहले यह 139 दर्ज किया गया था। सफर का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर की हवा और बिगड़ेगी और सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जाएगा।
चिंता की बात यह है कि दिल्ली के दो इलाके ऐसे हैं, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। जबकि, 27 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार और शादीपुर निगरानी केंद्रो पर बुधवार को वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही। आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 313 और शादीपुर का सूचकांक 312 के स्तर पर रहा। इसके अलावा, 27 केंद्र ऐसे हैं, जहां का सूचकांक 200 के अंक के ऊपर यानी खराब श्रेणी में रहा।
प्रदूषण मीटर
वायु गुणवत्ता सूचकांक
26 अक्तूबर 139
27 अक्तूबर 232
यहां की हवा सबसे खराबः
आनंद विहार 313
शादीपुर 312
जहांगीरपुरी 285
सोनिया विहार 281
चांदनी चौक 280
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने के कारण सुबह-शाम के समय हल्की सर्दी का अहसास बढ़ रहा है। अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी आने के साथ सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 28.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा मेें नमी का स्तर 41 से 94 फीसदी रहा। दिनभर धूप खिली रही, लेकिन गर्मी का अहसास नहीं हुआ। वहीं, शाम के समय हल्की ठिठुरन महसूस की गई।