Delhi Fire News: दिल्ली के मुंडका इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

Update: 2024-06-16 10:01 GMT

Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली में आए दिन आग लगने की घटना हो रही है, रविवार को ऐसा ही एक हादसा फिर से देखने को मिला. जब दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके के आसमान में धुआं था गया. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

शनिवार को वसंत विहार में पांच दुकानें हुई थी जलकर खाक

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब गर्मी के इस मौसम में दिल्ली मे आग की ऐसी घटना हुई हो. इससे पहले शनिवार यानी 15 जून को भी वसंत विहार इलाके की एक दुकान में भीषण आग लग गई थी. ये आग वसंत विहार के सी ब्लॉक की एक एक दुकान में लगी. आग इतनी भयंकर थी कि इसने आसपास की चार और दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. दमकर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं. गनीमत ये रही कि इस आग में किसी को इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

गुरुवार को कटरा मारवाड़ी में लगी थी आग

इससे पहले गुरुवार को चांदनी चौक के कटरा मारवाड़ी में भी भीषण आग लग गई थी. ये हादसा गुरुवार शाम करीब पांच बजे हुआ. दमकल की कई गाड़ियों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन शुक्रवार सुबह तक आग पर पूरी तरह के काबू नहीं पाया जा सका. इस आग में 120 दुकानें जलकर खाक हो गई और दुकानदारों को करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी के मुताबिक इस आग को बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां घंटों तक आग पर काबू नहीं पा सकीं.

Tags:    

Similar News