इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG के रेट फिर से बढ़ाये हैं। रविवार सुबह से CNG के रेट 2 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं। दिल्ली में CNG के रेट 73.61 रुपए पर पहुंच गए हैं। वहीं नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 76.17 रुपए किलो के हिसाब से CNG मिल रही है। दिल्ली से गाजियाबाद और नोएडा में करीब तीन रुपए रेट अधिक हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बढ़े हुए दाम आज यानी रविवार सवेरे 6 बजे से लागू होंगे।
मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में CNG के रेट 80.84 रुपए प्रति किलो हो गई है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में CNG के रेट 81.94 रुपए पर पहुंच गई है। कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में CNG के रेट सबसे अधिक पहुंच गए हैं, इन तीनों जिलों में 85.40 रुपए CNG के रेट जा पहुंचे हैं।
इस साल दसवीं बार बढ़े रेट
इस साल दसवीं बार CNG के रेट बढ़ाये गये हैं। नोएडा व गाजियाबाद में अगस्त 2021 में CNG के रेट 49.90 रुपये थे। साढ़े 8 माह में नोएडा और गाजियाबाद में CNG के रेट 26 रुपये से अधिक बढ़े हैं।