धनंजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी पर एक बड़ा आरोप लगाया, चुनाव आयोग से की शिकायत

Update: 2022-03-07 11:07 GMT

जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी धनंजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी पर एक बड़ा आरोप लगाया है, प्रत्याशी धनंजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जाति विशेष के पीठासीन अधिकारी होने के नाते ही एक पार्टी को बड़ा लाभ पहुंचा रहे हैं।

मामले की शिकायत जोनल मजिस्ट्रेट से की है

इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी धनंजय सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सिरसी स्थित बूथ संख्या 56 के मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग के मत का चयन खुद पीठासीन अधिकारी ने किया है। इसके अलावा पीठासीन अधिकारी पर तीन अन्य वोट डालने का आरोप भी लगाया है। धनंजय सिंह ने पूरे मामले की शिकायत जोनल मजिस्ट्रेट से की है।

रिपोर्टर : सत्यपाल सिंह कौशिक( Special Coverage News )

Tags:    

Similar News