गीत, गजल एवं शायरी से सराबोर रहा, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम

Update: 2021-10-11 07:37 GMT

रांची। ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के तत्वाधान में मंथन युवा संस्थान, हिंदपीढी, रांची में पुस्तक विमोचन सह कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परवेज रहमानी, मुख्य अतिथि डाॅ अनवर ईरज , विशिष्ट अतिथि डॉ इकबाल हुसैन,डाॅ सुरिन्दर कौर 'नीलम' तथा मंच संचालन नेहाल हुसैन सरैयावी ने किया।

इस अवसर अवसर पर कई पुस्तकों का विमोचन किया गया।जिसमें 'शान भारती अदीब शायर एवं सहाफी ' लेखक नजीर फतेहपुरी। 'रंग धंबाद गोशा: 'मुखतार तेलहरी यू पी।शेरी मजमुआ। गुबारजाॅ कुदरतुल्लाह कुदरत। सिंगारदान शमूएल अहमद की अफसाना निगारी, लेखक रिसर्च स्कॉलर मो इकबाल, की पुस्तक का विमोचन किया गया।

उसके बाद कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन हुआ। जिसमें दिलशाद नजमी,उमा शंकर वर्मा,सदानंद सिंह यादव, नंदनी प्रणय, स्नेहा राय,नीतू सिन्हा तरंग,रेणु बाला धार, हारून खुमार, उजैर हमजा पुरी, मंजूर अली बेग,कुद्रतुल्लाह कुदरत, सोहेल सईद, मकबूल मंजर, अंजूम अजहर, एजाज अनवर, नेजाम कैसर, मुशर्रफ जमाल, आयशा खान, नाजिया इफ्तेखार आदि कवियों, शायरों की प्रस्तुति से खूब रंग जमा । गीत, गजलो व शायरी की इस महफिल में कभी ठहाके लगे तो कभी आह और वाह निकली ।

तकरीबन 3 घंटे तक साहित्य रसिक काव्य के अलहदा रसों से सराबोर हुए। कवियों की प्रस्तुति और अदायगी की रोचकता के चलते मजमा शुरू से आखरी तक जमा रहा ।इस अवसर पर समस्त कवियों /शायरों को " सुखन-वराने झारखंड" निम्न तीन प्रसिद्ध साहित्यकार की याद में जारी किया गया । डाँ सिद्दीक मुजीबी , डां वहाब दानिश तथा श्री प्रकाश फिकरी की याद में ।अंत में कवि एव॔ शायरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News