Dussehra 2021: दशहरे की शाम को ज्योत जलाकर करें ये उपाय, जीवन से दूर हो जाएंगे रोग-दोष

मान्यता है कि इस अवधि के दौरान अगर कुछ खास उपाय कर लेने से आपके जीवन से अशुभ योगों का अंत हो जाता है.

Update: 2021-10-15 11:02 GMT

दशहरे (Dussehra 2021) का भारतीय संस्कृति में काफी महत्व माना जाता है. दशहरे की शाम को सूर्यास्त होने से कुछ समय पहले का समय सर्व सिद्धिदायी विजयकाल कहलाता है. मान्यता है कि इस अवधि के दौरान अगर कुछ खास उपाय (Dussehra ke Upay) कर लेने से आपके जीवन से अशुभ योगों का अंत हो जाता है.

शाम को करें भगवान श्रीराम की पूजा

दशहरे (Dussehra 2021) की शाम को आप नहा-धोकर परिवार के साथ पूजा करने के लिए बैठें. सबसे पहले भगवान श्रीराम-माता जानकी की तस्वीर के सामने ज्योत जलाएं. उसके बाद शांत रहकर भगवान श्रीराम नाम का जप शुरू करें. बीच-बीच में हनुमान जी और उनकी महिमा का भी गुणगान करते रहें.

रोग-दोषों से मिल जाती है मुक्ति

प्रभु राम और बजरंग बली का नाम जपते हुए माला फिराते रहें. इस दौरान 'पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना' मंत्र का भी नियमित रूप से जाप करें. माना जाता है कि दशहरे की शाम को यह उपाय करने से अगले साल विजयदशमी तक रोग-दोषों से मुक्ति मिल जाती है और परिवार में खुशहाली आती है.

जरूरतमंदों को जरूर दें दान

दशहरे (Dussehra 2021) के शस्त्र पूजन और जरूरतमंदों को दान देने की भी परंपरा है. यहां पर शस्त्रों से अर्थ बंदूक-तलवार नहीं बल्कि वे औजार हैं, जिनसे आप अपने और परिवार का जीवनयापन करते हैं. इसलिए अगर आप वकील हैं तो कानून की पुस्तक, डॉक्टर हैं तो स्टेथोस्कोप और लेखक या विद्यार्थी हैं तो अपनी पुस्तकों का पूजन कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद करने की भी कोशिश करनी चाहिए. 

Tags:    

Similar News