Eid al-Adha Mehendi Design: ईद-उल-अजहा के खास अवसर पर अपने हाथो को सजाएं इन खुबसूरत मेहंदी डिजाईन से, यहां देखें विडियो
Eid al-Adha Mehendi Design: ईद अल-अधा, जिसे ईद-उल-जुहा, बकरा ईद अथवा बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार ईद के करीब महीने बाद मनाया जाता है. इस त्यौहार पर महिलाएं खूब सजाती सवरती हैं. ऐसे में मेहँदी खूबसूरती को और बढ़ा देती है.
Eid al-Adha Mehendi Design: ईद अल-अधा, जिसे ईद-उल-जुहा, बकरा ईद अथवा बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर जिल हिज्जाह की 10 तारिख को मनाया जाता है. इस त्यौहार पर महिलाएं खूब सजती सवरती हैं. ऐसे में मेहँदी खूबसूरती को और बढ़ा देती है. मेहँदी महिलाओं के हाथो की शोभा बढ़ा देतीं है. ऐसे में हम ईद के मौके पर आपके लिए लाये हैं कुछ ख़ास मेहँदी डिजाईन. यह देखें कुछ लेटेस्ट मेहँदी डिजाईन: