क्या फिर लगेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां? कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी की समीक्षा बैठक जारी

Update: 2022-01-09 11:57 GMT

देश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं। इस वर्चुअल मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की जा रही है। तीसरी लहर को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है। देश में पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर निकल चुका है। ऐसे में मोदी संक्रमण थामने के लिए लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने के निर्देश दे सकते हैं।

समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, ICMR के डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News