पटना। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों में पूरी अवधि तक पढ़ाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मिड डे मील के बेहतर संचालन के साथ ही पठन-पाठन किसी भी कीमत पर बाधित न हो, इसका पूरा ख्याल रखें। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों का मकसद शिक्षकों को दंडित करना ना हो, बल्कि स्कूलों का माहौल बेहतर बने इस पर वे जोर दें। शिक्षा मंत्री रविवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।