फतेहपुर एसपी ने किया थानों का औचक निरीक्षण, कहा- फरियादियों से करें मित्रवत व्यवहार
एसपी ने थाने के पुलिस जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को सुल्तानपुर घोष व हथगाम थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी में महिला हेल्प डेस्क, कोविड डेस्क, कार्यालय,मेस, का निरीक्षण किया। इस दौरान आगंतुक रजिस्टर, रजिस्टर नंबर 4, अपराध रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों व अभिलेखों का अवलोकन किया।
उन्होंने थानाध्यक्षो को गंभीर मामलो में दर्ज कराए गए मुकदमों पर त्वरित कार्रवाई करते हुये नामजद लोगो की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों से फ्रेंडली पुलिस के तहत बर्ताव करते हुए उनके मामलो को गंभीरता से लेने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ने थाने के पुलिस जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। इस मौके पर घोष थानाध्यक्ष अरविंद गौतम, हथगाम थानाध्यक्ष अश्वनी सिंह समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।