ओमिक्रॉन से मौत - फोटो : सोशल मीडिया
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। यहां रविवार को ओमिक्रॉन 1,239 मामले दर्ज हुए थे।
जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन ब्रिटेन में बहुत तेजी से फैला है। हमने ऐसा कभी नहीं देखा। जॉनसन ने कहा कि इसका संक्रमण हर दूसरे तीसरे दिन दोगुना हो जा रहा है। इसके मायने हैं कि हम संक्रमण की तूफानी लहर का सामना कर रहे हैं।
ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जावेद ने कहा है कि क्रिसमस के दौरान मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। वैक्सीन के दो डोज से बेहतर है कि वयस्क तीसरा डोज भी लगवा लें।