Gandhi Jayanti: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे PM मोदी, पूर्व पीएम शास्त्री को भी किया नमन

Gandhi Jayanti: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूर्व पीएम शास्त्री को भी नमन किया. पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम राजनेता राजघाट पहुंचे.

Update: 2024-10-02 06:01 GMT

Gandhi Jayanti: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूर्व पीएम शास्त्री को भी नमन किया. पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम राजनेता राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. वहीं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था. इसीलिए राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व पीएम शास्त्री की जयंती एक ही दिन मनाई जाती है. इस मौके पर तमाम राजनेताओं ने राजघाट पर बापू और विजय घाट पर पूर्व पीएम शास्त्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं ने किया बापू को नमन

गांधी जयंती के मौके पर बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राहुल गांधी राजघाट पहुंचे. उसके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राजघाट पहुंचे. साथ ही कांग्रेस के कई राजनेताओं ने भी राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. बापू को नमन करने के लिए केंद्रीय मंत्री मांझी राजघाट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कई युवा और छात्र भी नजर आए.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी किया बापू को नमन

गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंची.

विजय घाट पर पूर्व पीएम शास्त्री को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी दी श्रद्धांजलि

गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी.

उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने किया नमन

गांधी जयंती के मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने विजय घाट पहुंचकर

Tags:    

Similar News