पैरा ओलंपिक में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की धूम-धूम
राजकीय सेवा में होते हुए भी खेलों के लिए वह अपना अलग समय निकालते थे और कई मर्तबा ऐसा भी हुआ है कि खेलों के चलते उन्होंने अपने घर में त्योहार भी नहीं बनाए हैं क्योंकि सुहास एलवाई हमेशा अपने खेल को ही प्राथमिकता देते थे यही कारण है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं..
सैयद अली मेहंदी ,गौतम बुद्ध नगर : जापान के टोक्यो शहर में चल रहे पैरा ओलंपिक गेम्स में गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तरफ से इतिहास रचने का काम किया है जिलाधिकारी ने बैडमिंटन फाइनल में अपनी जगह मजबूत कर ली है ऐसे में उनकी पत्नी ऋतु सुहास जोकि गाजियाबाद में एडीएम प्रशासन है उनकी इस जीत पर बेहद ही खुश हैं।
सुहास एलवाई की पत्नी : ऋतु सुहास
वही उनका कहना यह भी है कि उन्होंने आज तक अपने पति का कोई गेम नहीं देखा है उसके पीछे की वजह उनका डर और उनकी घबराहट है हालांकि अपने पति की इस कामयाबी का सेहरा वह अपने पति के सर ही बांध रही हैं उनका कहना है कि राजकीय सेवा में होते हुए भी खेलों के लिए वह अपना अलग समय निकालते थे और कई मर्तबा ऐसा भी हुआ है कि खेलों के चलते उन्होंने अपने घर में त्योहार भी नहीं बनाए हैं क्योंकि सुहास एलवाई हमेशा अपने खेल को ही प्राथमिकता देते थे यही कारण है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
वही उनका कहना यह भी है कि पूरा देश आज उनके लिए दुआएं कर रहा है साथ ही पत्नी होने के नाते मैं भी उनके लिए दुआ कर रही हूं न सिर्फ अपने पति के लिए, बल्कि जितने भी लोग भारत को वहां पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन तमाम लोगों के लिए रितु दुआएं कर रही हैं वहीं उनके चेहरे की मुस्कुराहट इस बात को बता रही है कि वह कितनी खुश हैं।