Ghaziabad News News Today: राजकीय इण्टर कॉलेज नंदग्राम में सरकारी शिक्षकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Ghaziabad News News Today: अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद के चयनित 5 स्कूलों के विज्ञान व गणित विषय का शिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम में संपन्न हुआ।

Update: 2024-11-15 10:54 GMT

Ghaziabad News News Today: अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद के चयनित 5 स्कूलों के विज्ञान व गणित विषय का शिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाए जा रहे डिजिटल इक्वलाइजर कार्यक्रम के बारे में अवगत कराना था।

Full View


इसमे AIF के स्टेम ट्रेनर सुधीर शर्मा और सुनील कुमार द्वारा प्रत्येक स्कूल में प्रदान किये गए गणित व विज्ञान stem किट को अपने अध्यापन में सम्मलित करने के लिए प्रक्षिशण प्रदान किया गया। जिससे विज्ञान व गणित जैसे कठिन विषयों को स्टेम मॉडल्स द्वारा आसानी से छात्रों को समझाया जा सके। इस कार्यक्रम को वित्तीय सहायता कोवेस्ट्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी जा रही है ।तथा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के ३ जिलों के चयनित 25 राजकीय इंटर कॉलेजो में डिजिटल इक्वलाइजर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में गुजरात से आए तकनीकी सहायक स्टेम trainer और AIF team के द्वारा विज्ञान और गणित की स्टेम किट और विभिन्न स्टेम मॉडल की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम मे शिक्षा के क्षेत्र मे तकनीकी विस्तार को देखते हुए रोबाटिक्स और ऑटोमैशन के मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया । इसमें श्री धर्मेंद्र शर्मा (DIOS Ghaziabad) , श्री जय सिंह यादव (प्रिंसिपल GIC Nandgram ) और प्रॉजेक्ट लीडर श्री निखिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य व वर्तमान में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Tags:    

Similar News