सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेड हटाए? राकेश टिकैत बोले दिल्ली जाएंगे

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने रास्‍ता बंद किया है, किसानों ने नहीं।

Update: 2021-10-21 09:23 GMT

दिल्‍ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के चलते जारी रोड ब्‍लॉकेज खत्‍म हो सकता है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि किसानों को केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने का अधिकार है लेकिन वे अनिश्चितकाल के लिए सड़क नहीं ब्‍लॉक कर सकते। न्यायमूर्ति एस एस कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि कानूनी रूप से चुनौती लंबित है फिर भी न्यायालय विरोध के अधिकार के खिलाफ नहीं है लेकिन अंततः कोई समाधान निकालना होगा।

वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने रास्‍ता बंद किया है, किसानों ने नहीं। उन्‍होंने दिल्‍ली में घुसकर आंदोलन तेज करने की बात कही। 

दिन में यूपी गेट पर फ्लाइओवर के नीचे सर्विस लेन से किसानों ने अपने टेंट हटा लिए हैं। सर्विस लेन से खुद राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसानों ने अपने टेंट हटा कर वहां का रास्ता खाली कर दिया। इस मौके पर जब राकेश टिकैत से इसकी वजह पूछी गई तो उसने साफ तौर पर कहा कि उन लोगों को दिल्ली जाना है इसलिए उन लोगों ने वहां से अपने टेंट हटा दिए हैं।


Tags:    

Similar News