प्रेमिका ने कि अपने प्रेमी की गमछा से गला घोंटकर हत्या पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को किया गिरफ्तार।

Update: 2022-03-24 06:35 GMT

आजकल आप प्रेमी और प्रेमिकाओं के प्यार केअलग अलग किस्से सुनते हो ,प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे साथ रहने के लिए सारी हदें पार कर जाते है जिसके उलट के प्रेमी और प्रेमिका का मामला इन दिनो चर्चा का विषय बना हुआ है, मध्यप्रदेश के सतना मे एक प्रेमिका को प्रेमी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही थाने में सूचना दी थी कि सीने में दर्द होने से प्रेमी की मौत हुई है। संदिग्ध मौत होने पर पुलिस ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि प्रेमिका ने रोज-रोज के विवाद से तंग आकर गला घोंटकर प्रेमी की हत्या की है।

 मिली जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को40 वर्षीय राजकली कोल निवाली निवासी कोरियान मोहल्ला-रामपुर बाघेलान ने थाने में सूचना दी थी कि उसके प्रेमी युवराज सिंह उर्फ लाला ठाकुर की अचानक मौत हो गई है। उसने पुलिस को बताया कि युवराज महुरछ का रहने वाला है, ड्राइवरी का काम करता था और उसके घर में ही रुकता था। घटना वाले दिन युवराज ने आकर उसे बताया था कि कल परिवार से उसका झगड़ा हुआ है। सीने में दर्द है। युवराज अंदर ही चारपाई पर सो गया। दोपहर करीब तीन बजे देखा तो उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। पुलिस ने सूचना पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।

मामला संदेहास्पद लगने पर थाना प्रभारी ने खोजबीन शुरू की। टीम को मामले की जानकारी निकालने के लिए लगाया। पुलिस ने संदेही से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस की ओर से बताया गया कि पूछताछ में पता चला था कि युवराज अपनी प्रेमिका राजकली के घर ही रुकता था। शराब पीने की बात पर दोनों में लगभग रोज ही विवाद होता था। बात अब मारपीट तक पहुंच गई थी। युवराज राजकली से अनाज, पैसे भी ले लिया करता था। 18 मार्च को भी दोनों में विवाद हुआ था। जब युवराज चारपाई पर शराब के नशे में सो रहा था तो राजकली ने उसके ऊपर बैठकर गमछे से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने राजकली को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News