Gold Price Today: 10 दिसंबर को महंगा हुआ सोना, जानें मंगलवार को कितना चढ़ा 10 ग्राम गोल्ड
गोल्ड खरीदने वालों के लिए 11 दिसंबर 2024 को अच्छी खबर सामने आई है. जी हां सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. जान लें अपने शहर के ताजा दाम.
Gold Price Today: वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड जिस चीज की होती है वह है गोल्ड. जी हां आपके घर में शादी हो या फिर परिवार में गोल्ड की खरीदारी तो बनती है. करीबी रिश्तेदारी में तो गोल्ड गिफ्ट भी करना पड़ता है. ऐसे में हर किसी की नजर अपने बजट पर होती है. ऐसे में लोगों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि बीते कुछ वक्त में सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. अब आपको सोना खरीदने के लिए ज्यादा रकम खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ 58 हजार रुपए में प्रति तोला आप पर्चेजिंग कर सकते हैं.
सोने के दामों में आई गिरावट
बता दें कि बीते कुछ दिनों में गोल्ड के रेट में काफी कमी देखने को मिली है. खास तौर पर अमेरिका में हुए चुनाव के बाद सोना कई दिनों तक डिप रहा है. एक वक्त था जब 24 कैरेट का रेट 81 हजार के पास पहुंच गया था, लेकिन अब यह 78 हजार के आस-पास है. यानी तीन से साढ़े तीन हजार की कमी तो सोने की सबसे शुद्ध श्रेणी में देखने को मिली है.
कैसे करें सस्ते सोने की खरीदारी
शादी का वक्त ऐसा होता है जब चाहकर भी आप सोने की खरीदारी से बच नहीं पाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप बजट में गोल्ड लेने के लिए उसकी श्रेणी यानी कैटेगरी पर फोकस करें. आमतौर पर सोना खरीदा जाता है ज्वैलरी के रूप में. ऐसे में आपको बता दें कि 24 कैरेट में सोने के गहने नहीं बनते हैं. इसके लिए आपको 22 या 20 कैरेट गोल्ड खरीदना होता है. लेकिन अगर आप 18 कैरेट में सोने की खरीदारी करें तो आपके लिए आपके बजट में ही गोल्ड आ जाएगा.
58 हजार में खरीद लो 10 ग्राम
आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि सिर्फ 58,815 रुपए में आप दिल्ली में 10 ग्राम सोना 18 कैरेट में खरीद सकते हैं. जी हां अगर आप अपने गोल्ड की खरीदारी को 18 कैरेट में करते हैं तो सोने की शुद्धता और चमक तो बरकरार रहेगी ही साथ ही आप अपनी जेब पर बैलेंस भी बना पाएंगे.
आपके शहर में क्या है गोल्ड के नए रेट
सोने के 11 दिसंबर 2024 के नए दामों की बात की जाए तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नया रेट 58,935 रुपए (18 कैरेट) हैं. जबकि कोलकाता की बात की जाए तो यहां पर आपको 10 ग्राम गोल्ड लेने के लिए 58,860 रुपए खर्च करना होंगे. जबकि चेन्नई में 59,108 रुपए और जयपुर में आपको 58,883 रुपए में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा. इसी तरह इंदौर में 58,950 रुपए में आप 18 कैरेट का एक तोला गोल्ड खरीद सकते हैं.