Good News: करोड़ों महिलाओं को मिला दिवाली का तोहफा, प्रति खाते में क्रेडिट होंगे 3000 रुपए, सरकार की बड़ी घोषणा

Good News: सिर्फ केन्द्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य की जरूरत के हिसाब से जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती हैं . यहां बात हो रही है मांझी लड़की बहन योजना की. जिसे महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने लॅान्च किया है.

Update: 2024-10-09 08:27 GMT

Good News: सिर्फ केन्द्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य की जरूरत के हिसाब से जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती हैं . यहां बात हो रही है मांझी लड़की बहन योजना की. जिसे महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने लॅान्च किया है. योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपए की आर्थिक मदद सरकार की ओर से की जाएगी. यही नहीं यह ये आर्थिक मदद कल यानि 10 अक्तूबर को ही महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी.. आपको बता दें कि अब तक सरकार पात्र महिलाओं को योजना की तीन किस्तें दे चुकी हैं. लेकिन अभी भी लाखों पात्र महिलाएं पात्र होने के बावजूद भी स्कीम का लाभ नहीं पा रही हैं. आइये जानते हैं किन महिलाओं के खाते में योजना के 1500 रुपए पहुंचेंगे...

दो किस्तें एक साथ होंगी क्रेडिट

वित्त मंत्री अजीत पवार ने घोषणा की है कि इस बार त्योहारों के चलते योजना की तीसरी व चौथी किस्त एक साथ ही खातों में डाली जाएंगी. महिलाओं को दिवाली और भाई दूज के तोहफे के तौर पर सरकार दोनों किस्तों को एक साथ भेजेगी. प्रदेश की कुल 2.5 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं को इन किस्तों का लाभ मिलेगा. यही नहीं सरकार ने ये भी कहा है कि जिन महिलाओं के खाते अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं. तुरंत करा लें, क्योंकि जिन महिलाओं के खाते लिंक नहीं है, ऐसी महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचने में परेसानी हो सकती है...

पैसे हो सकते डबल

दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश की महिलाओं को दिवाली का तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा की है. जिसमें उन्होने कहा है कि मांझी बहन योजना योजन के तहत मिलने वाली किस्त इस बार डबल खातों में भेजी जाएगी. क्योंकि अक्तूबर में दशहरा से लेकर दिवाली व भाईदूज आदि त्योहार हैं. उन्होने कहा है कि ये किस्त महिलाओं के खाते में 10 अक्तूबर तक भेज दी जाएगी. यानी अगर एकनाथ शिंदे सरकार दोबारा से सत्ता में आती है. तो प्रदेश की 2.5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के डबल फायदा होगा.

Tags:    

Similar News