हाजीपुर में श्रम प्रर्वतन अधिकारी दीपक कुमार के ठिकानों पर निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी
पटना।हाजीपुर में श्रम प्रर्वतन अधिकारी दीपक कुमार के ठिकानों पर निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की है। श्रम प्रर्वतन अधिकारी दीपक कुमार के पटना, हाजीपुर और मोतिहारी स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।
जानकारी मिली है कि दीपक कुमार के पटना स्थित आवास से निगरानी विभाग ने 2 करोड़ 25 लाख रुपए कैश बरामद किया है। इस दौरान निगरानी विभाग ने बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई है। वहीँ निगरानी विभाग की टीम को इस छापेमारी में लाखों रूपये के जेवरात, दर्जनों पासबुक, दर्जनों इन्वेस्टमेंट के पेपर्स, कई जमीन के पेपर्स और कई डिड भी बरामद किया है।
निगरानी विभाग को इस बात की सूचना थी कि अधिकारी दीपक कुमार ने अवैध तरीके से काफी धन उगाया है। अधिकारी हाजीपुर से पहले कैमूर में पदस्थापित रहे। वहां मजिस्ट्रेट के रुप में चेकपोस्ट पर भी ड्यूटी की। इस दौरान जमकर माल उगाही की गई।