Hamid Ansari: पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा दावा- हामिद अंसारी के न्यौते पर भारत आकर की जासूसी !

पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर किए गए दावे से भारत में हड़कंप मच गया है. नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) ने बताया कि वह हामिद अंसारी के न्यौते पर भारत आया था. इस दौरान उसने भारत से कई खुफिया सूचनाएं जुटाकर ISI को मुहैया कराई थीं.

Update: 2022-07-12 09:00 GMT

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर किए गए दावे से भारत में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तानी पत्रकार (Pak journalist) ने एक यूट्यूब चेनल को दिए (interview) में तत्कालीन उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान को लेकर बड़ा दावा किया है. पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) ने बताया कि वह हामिद अंसारी और जफरूल इस्लाम खान के न्यौते पर भारत आया था. इस दौरान उसने भारत से कई खुफिया सूचनाएं जुटाकर ISI को मुहैया कराई थीं.

हामिद अंसारी को लेकर पाक पत्रकार का बड़ा दावा

इंटरव्यू में नुरसत मिर्जा ने दावा किया है कि उन्होंने 2005 से 2011 के बीच भारत के 15 राज्यों का दौरा करके कई अहम जानकारियां जुटाईं और इस दौरान भारत के 56 मुस्लिम सांसदों ने उनकी बड़ी मदद की थी. पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा के इस दावे से सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा है. लोग हामिद अंसारी और जफरूल इस्लाम खान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी उस वक्त केंद्र की मनमोहन सरकार को कोस रहे हैं. बता दें हामिद अंसारी देश के दो बार उपराष्ट्रपति ( Vice President) रहे हैं.

Similar News