हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2022) मनाया जाता है। इससे पहले वैलेंटाइन वीक (Valentine week) 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ शुरू होता है, उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर आखिर में वैलेंटाइन डे आता है।
Happy Rose डे
गेंहू और गुलाब में
छिड़ हुई है जंग
जीवन के हर मोड़ पर गेंहू
बना दबंग।
हर कोई भाग रहा था ,
बस गेहूँ के पीछे
रात दिन सब एक हुआ है
बस गेहूँ के पीछे।
उदर की भूख सहा नही जाय
बिन खाए रहा भी न जाय।
माना गेंहू जरूरी है,
यह सबकी मजबूरी है
मन की भूख कौन मिटाए?
गुलाब भी तो जरूरी है।
उदर की भूख गेंहू मिटाए
मन की भूख गुलाब
एक भी यदि कम पड़ जाए
जीवन हो जाए उदास।
जीवन गेहुं तो ,
जीवन के सारे रंग गुलाब
शरीर गेंहू तो, अंतरात्मा गुलाब
गेंहू साज है तो गुलाब
श्रृंगार
गेंहू सृष्टि तो
जननी गुलाब
गेंहू और गुलाब में
छिड़ हुई है जंग
जीवन के हर मोड़ पर गेंहू
बना दबंग
बना हुआ है,
जंग गेंहू ही जीते
बाजीगर गुलाब।
एक दूसरे से पूरा होकर
लड़ते रहते जंग।
डाॅ. अजय कुमार मौर्य, सारनाथ, वाराणसी