हापुड़: बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने गंदे पानी की क्यों कराई सैर ?,वीडियो वायरल

विधायक साहब ढोलपुर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया

Update: 2021-07-30 09:15 GMT

हापुड़ जिले में पिछले कई दिनों से कुछ गांव की सड़के जलमग्न हो गई है.इस कारण सड़को पर लोगों और वाहनों की आवाजाही थम सी गई है.वही गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र के ढोलपुर गांव के लोग भी सड़क पर गंदे पानी के जमाव से परेशान है.ऐसे में गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र के विधायक कमल सिंह मलिक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गांव-गांव का दौरा कर रहे है.दिलचस्प बात तो तब हुई जब विधायक साहब ढोलपुर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। पिछले तीन दिनों से तालाब बनी सड़क पर विधायक को गंदे पानी में घुमाया और सड़क के हालात दिखाये।

गौरतलब है कि विधायक कमल सिंह मलिक 2022 में होने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर गांव गांव जा रहे है। चौथे दिन नानई गांव में ग्रामीणों ने विरोध कर पंचायत नहीं होने दी थी.वही विधयक जी जब अपने पदयात्रा के दौरान ढोलपुर गांव में  पहुंचे तो ढोलपुर के लोगों ने इकट्ठे होकर विधायक जी को घेर लिया। गांव की सड़क पर भरे गंदे पानी में घमाया। ग्रामीण ने हाथ पकड़कर विधायक जी के गंदे पानी में कई चक्कर लगवाये .विधायक जी भी साथ में  गंदे पानी में चलते रहे। ग्रामीणों ने काफी भला बुरा कहा तो गांव से पलायन करना ही मुनासिब समझा। ढोलपुर के गांव में सड़क पर गंदे जलभराव में विधायक जी को घुमाने की वीडियो वायरल हुई तो चर्चाओं का मुददा बन गया। विधायक कमलसिंह मलिक का कहना है कि ये सब विरोधियों की बौखलाहट का मामला है।


Tags:    

Similar News