Sonali Phogat Case: सोनाली मर्डर केस में आया नया अपडेट, हिरासत में आया फॉर्म हाउस से DVR लेकर भागा आरोपी

पकड़ा गया आरोपी शिवम यूपी के मेरठ-गाजियाबाद इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक फोन और लैपटॉप बरामद किया है।

Update: 2022-08-31 07:15 GMT

नई दिल्ली: सोनाली फोगाट हत्याकांड में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है। सोनाली की हत्या के बाद उनका फोन और लैपटॉप चुराने वाले आरोपी को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक लैपटॉप और फोन मिला है।

फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बरामद फोन और लैपटॉप सोनाली का ही है या फिर किसी और का। फिलहाल, उससे हरियाणा पुलिस पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी से गोवा पुलिस भी पूछताछ कर सकती है।

दरअसल, फोगट के परिवार के सदस्यों ने कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम पर सोनाली फोगाट के ऑफिस से लैपटॉप, डीवीआर, मोबाइल और अन्य सामान चुराकर भाग जाने का आरोप लगाया था। उधर, हिसार के एसएचओ मनदीप चहल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शिवम से पूछताछ की जा रही है।

मनदीप चहल ने बताया कि आरोपी शिवम यूपी के मेरठ-गाजियाबाद इलाके का रहने वाला है। फोन और लैपटॉप चोरी के आरोपों की शिकायत के बाद उसे तलाशा जा रहा था। वह अक्सर अपना फोन स्विच ऑफ कर देता था। बता दें कि शिवम सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान का बेहद करीबी था और हिसार में सोनाली के फॉर्म हाउस में रहता था।

गोवा पुलिस पहुंची हरियाणा

सोनाली फोगाट केस में जांच के सिलसिले में गोवा की पुलिस हरियाणा पहुंच गई है। हरियाणा के हिसार पहुंचने के बाद गोवा पुलिस के जवान ने बताया कि हम यहां जांच के लिए आए हैं। हम जांच के अनुसार अगल-अलग स्थानों का दौरा करेंगे और जानकारी जुटाएंगे।

उधर, मनदीप चहल ने बताया कि गोवा पुलिस और हरियाणा पुलिस उनके (सोनाली फोगट) फार्महाउस पर जाएगी, फिर हिसार के संत नगर स्थित सोनाली फोगट के आवास पर जाएगी। इसके बाद गोवा पुलिस गुरुग्राम भी जाएगी।

Tags:    

Similar News