प्रेमिका ने बेल्ट से गला घोटकर की थी क्रिकेट प्लेयर प्रिंस की हत्या फिर लाश को नाले में फैंका
अवैध संबंधों की बलि चढ़ गया होनहार क्रिकेट प्लेयर प्रिंस
अरुण चंद्रा
गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 17 दिसंबर 2021 से लापता क्रिकेट प्लेयर प्रिंस की हत्या होने की पुष्टि हुई है इस मामले में जिले की स्वाट टीम ने थाना पुलिस के साथ मिलकर प्रिंस की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक की बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं पुलिस का कहना है कि क्रिकेट प्लेयर प्रिंस की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है पकड़े गए। आरोपियों में प्रिंस की प्रेमिका उसका पति और दूसरा प्रेमिका का भाई भी शामिल है।
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम ने 17 दिसंबर 2021 से लापता क्रिकेट प्लेयर की हत्या के आरोप में प्रेमिका समेत पांच हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है।तभी से प्रिंस लापता चल रहा था। लेकिन अवैध संबंधों के चलते प्रिंस की बेल्ट से गला घोट कर हत्या कर उसके शव को नाले में ठिकाने लगा दिया था। जिसका अंतिम संस्कार भी लावारिस नहीं कर दिया गया था।उधर पुलिस तभी से प्रिंस की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन अब काफी समय बाद पुलिस ने इस केस के जो खुलासा हुआ वह बेहद चौंकाने वाला निकला। क्योंकि प्रिंस की अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई थी पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी अभिजीत ने बताया कि जिला बागपत के गांव सरूरपुर में रहने वाला 23 वर्षीय थाना टीला मोड़ इलाके की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहता था।जिसकी गुमशुदगी 17 दिसंबर 2021 को प्रिंस की मां राज राजरानी ने थाना टीला मोड़ पर दर्ज कराई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस घटना के सफल राम अनावरण के लिए थाना टीला मोड़ सर्विलांस स्वाट टीम को लगाया गया था। सफल अनावरण करने वाली टीम ने सुरेंद्र पुत्र कुबेर सिंह, सुमन पत्नी सुरेंद्र सिंह, नीरज पुत्र अर्जुन सिंह, राहुल शर्मा पुत्र शिव नरेश और विकास पुत्र राकेश समेत कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि प्रिंस पुत्र स्वर्गीय राजवीर सिंह थाना टीला मोड़ क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराए के मकान पर रहकर गांव जावली में क्रिकेट अकैडमी में कोचिंग ले रहा था। जिसके अवैध संबंध सुरेंद्र की पत्नी सुमन से हो गए थे।सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होती देख योजनाबद्ध तरीके से सुमन ने प्रिंस को घर बुलाया।सुरेंद्र ने सुमन ,नीरज, राहुल ,विकास के साथ मिलकर प्रिंस की बेल्ट से ही गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को सुरेंद्र व नीरज ने प्रिंस की मोटरसाइकिल से ही ले जाकर थाना साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया जेपी हॉस्पिटल के पास नाले में फेंक दिया और मृतक प्रिंस की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।उन्होंने बताया कि मृतक प्रिंस का शव 31 दिसंबर को थाना लिंक रोड क्षेत्र में सड़ी गली हालत में पुलिस को बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त ना होने के कारण लिंक रोड पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम कराते हुए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।अब अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान सुरेंद्र और उनके सभी साथियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी घटना का खुलासा कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
FacebookTwitterWhatsAppPinterestLinkedInShare