IAC Vikrant: IAC विक्रांत का चौथा ट्रायल हुआ पूरा, स्वतंत्रता दिवस पर नौसेना में शामिल

IAC Vikrant: देश के रक्षा बेड़े में एक और स्वदेशी सुरक्षा यंत्र जुड़ने जा रहा है. जी हां, देश को मिलने हां जा रहा है स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर IAC विक्रांत (IAC Vikrant) जिसके नाम से भी कांप जाएगा चीन और पाकिस्तान, पास भी नहीं आएगा कोई हमलावर.

Update: 2022-07-11 09:58 GMT

नई दिल्लीः देश के रक्षा बेड़े में एक और स्वदेशी सुरक्षा यंत्र जुड़ने जा रहा है. जी हां, देश को मिलने हां जा रहा है स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर IAC विक्रांत (IAC Vikrant) जिसके नाम से भी कांप जाएगा चीन और पाकिस्तान, पास भी नहीं आएगा कोई हमलावर. IAC विक्रांत (IAC Vikrant)का खौफ अब इस कदर दुश्मनों पर छाएगा की भारत को उँगली तक नहि दिखा पाएगा कोई. बता दें कि IAC विक्रांत (IAC Vikrant)का चौथा ट्रायल पूरा हो गया है और जल्द भारतीय नौसेना (Indian Navy) की शान बढ़ाएगा.

15 अगस्त को नौसेना में शामिल

आपको बता दें कि विक्रांत (IAC Vikrant) के चौथे और अंतिम चरण में हथियार, सिस्टम और एविएशन फैसेलिटी कॉम्पेलक्स केपरीक्षण किए गए. उस परीक्षा के दौरान की तस्वीरें भी साझा की गई. 15 अगस्त को जब IAC यानी इंडिजिनेस एयरक्राफ्ट कैरियरनौसेना में शामिल हो जाएगा तो इसको आईएनएस (INS) विक्रांत के नाम से जाना जाएगा.

विक्रांत की टॉप स्पीड 28 नॉट्स

मिली जानकारी के अनुसार या टीईडीबीएफ के तैयार होने तक इसप्त राफ़ेल या फिर एफ-18 को तैनात किया जाएगा. बता दें कि रुसीफाइटर जेट, मिग-29के भी विक्रांत पर तैनात किए जा सकते हैं. IAC विक्रांत की टॉप स्पीड 28 नॉट्स है और ये एक बार में 7500 नॉटिकल मील की दूरी तय कर सकता है. ऐसे में उसके आसपास आने की हिम्मत नहीं कर सकता.

62 मीटर और 50 मीटर ऊंचा

IACविक्रांत का लगभग 262 मीटर लंबा है यानि विक्रांत की लंबाई दो फुटबॉल ग्राउंड जितनी है. विक्रांत की चौड़ाई लगभग 62 मीटरहै और ये 50 मीटर ऊंचा है. इसपर एक साथ 30 फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं. 

Tags:    

Similar News