IND vs AUS: बारिश बिगाड़ देगी गाबा टेस्ट का मजा, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए वेदर फॉरकास्ट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन, गाबा में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिसबेन का मौसम कैसा रहने वाला है.

Update: 2024-12-13 10:07 GMT

IND vs AUS Brisbane Weather: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है. इस मैच में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी से उतरेंगी और जीत दर्ज करके हर हाल में वापसी करना चाहेंगी. लेकिन, गाबा टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जो मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकता है. तो आइए आपको गाबा टेस्ट से पहले जान लेते हैं कि 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन का मौसम कैसा रहने वाला है.

कैसा रहेगा ब्रिसबेन का मौसम? (IND vs AUS Weather Report)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला गाबा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित होने वाला है. वेदर फॉरकास्ट इशारा कर रहा है कि मैच के दौरान कई दिन तक बारिश हो सकती है. शनिवार से मैच की शुरुआत है. ऐसे में पहले दिन 88% बारिश के चांसेस हैं.

जबकि रविवार यानी दूसरे दिन 58%, तीसरे दिन सोमवार को 60%, मंगलवार को 55% तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, मैच के आखिरी दिन यानी बुधवार को बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. मैच के सभी दिन तापमान 20-30 डिग्री के बीच रहने वाला है, जबकि हवा 15-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड (IND vs AUS head to head)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 109 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 33 मैच भारत ने जीते हैं और 46 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस दौरान 29 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और 1 मैच टाई हुआ है. हेड टू हेड देखकर तो यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. मगर, पिछली बार गाबा में भारत ने जो ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसके बाद कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया टीम दबाव में होगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग-11: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

ब्रिस्बेन में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/रव‍िचंद्रन अश्व‍िन/वॉश‍िंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Tags:    

Similar News